अरुण पाठक
बोकारो : संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की अधीनस्थ संस्था एसएनए छऊ केंद्र, चन्दनकियारी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंदनकियारी में संचालित छऊ केंद्र में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण उपरांत तिरंगा रैली निकाली गयी। मुख्य अतिथि जाने-माने चित्रकार और मॉडर्न आर्ट गैलरी के पूर्व सदस्य सुनील कुमार मोदी ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर केंद्र के समन्वयक डॉ संजय भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभा को संबोधित किया। स्वाधीनता दिवस के बारे में उन्होंने लोगों को बताया।
मुख्य अतिथि सुनील मोदी झंडोतोलन के पश्चात बच्चों से मिले और लोगों से बातचीत की। उन्होंने सेल्फी भी लिया। सभी बच्चों को उन्होंने झंडा भी दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चन्दनकियारी के छऊ के कलाकार और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष कुमार, विजय कुमार, राखो बाउरी सहित अनेक लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।
ज्ञातव्य है कि यह स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम पिछले दो अगस्त से ही प्रारंभ हो गया था जिसमें बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई, सेल्फी लिए गए, वालंटियर सेल्फ वॉलिंटियर का फोटो लिया गया। जगह-जगह जाकर के झंडे के महत्व के बारे में एसएनए छऊ केंद्र के कर्मचारियों ने लोगों को बताया और उन्हें भी वॉलंटियर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। 14 अगस्त 2025 को मध्य विद्यालय चंद्रा में बच्चों के बीच स्वाधीनता दिवस को लेकर के एक चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। आज रैली निकाली गई जिसमें गणमान्य लोगों के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।