नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आगामी दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए रेलवे ने 12,000 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। यह घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार एनडीए नेताओं से मुलाकात के बाद की।
मंत्री ने बताया कि बिहार और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए न केवल अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, बल्कि कई नई योजनाएं और ढांचागत परियोजनाएं भी शुरू की जा रही हैं।
रेलवे ने खास तौर पर आम वर्ग के यात्रियों की सुविधा के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत की है। ये ट्रेनें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच चलेंगी।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने एक नई प्रायोगिक योजना का ऐलान भी किया। इसके तहत 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी करने वाले यात्रियों को पक्की टिकट की गारंटी और वापसी किराए पर 20% की छूट मिलेगी।
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से दिवाली और छठ के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी।