अरुण पाठक
बोकारो : मध्य विद्यालय पुपुनकी, चास के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार झा के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो डॉ अतुल कुमार चौबे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चास प्रतिमा दास, जिले के शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्कूल के शिक्षकों, गांव की महिला समिति और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। श्रवण कुमार झा ने मध्य विद्यालय पुपुनकी में अपनी लंबी सेवा के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उनकी समर्पण भावना, शिक्षण शैली और छात्रों के प्रति उनके स्नेह ने उन्हें विद्यालय में एक आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित किया। समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना की और उनके स्वस्थ व सुखमय भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पमाला अर्पण के साथ हुई। जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो ने अपने संबोधन में श्री झा के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनके द्वारा किए गए नवाचारों की चर्चा की। उन्होंने कहा-श्री झा ने न केवल छात्रों को शिक्षा दी, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और जीवन कौशलों से भी समृद्ध किया। उनकी कमी विद्यालय को हमेशा खलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षकों से श्री झा के कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चास प्रतिमा दास एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्री झा के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि श्री झा ने हमेशा शिक्षक समुदाय के हितों के लिए कार्य किया और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सहयोगी शिक्षकों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनकी सादगी, धैर्य और शिक्षण के प्रति उत्साह की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने प्रिय शिक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कई छात्रों ने भावुक होकर बताया कि श्री झा ने न केवल उन्हें किताबी ज्ञान दिया, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। कुछ छात्रों ने कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए, जो श्री झा के प्रति उनके सम्मान और स्नेह को दर्शाते थे। श्री झा ने अपने विदाई संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह विद्यालय मेरा दूसरा घर रहा है। यहाँ बिताए पल मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। मैं अपने छात्रों और सहकर्मियों से मिले प्यार और सम्मान को हमेशा संजोकर रखूँगा।” उन्होंने युवा पीढ़ी से शिक्षा के महत्व को समझने और निरंतर सीखने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की नवनियुक्त प्रभारी प्रियंका ने श्री झा को स्मृति चिह्न, शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन शिक्षक अजय कुमार ठाकुर ने कुशलतापूर्वक किया, जिसने कार्यक्रम को गरिमामय और व्यवस्थित बनाए रखा।
समारोह का समापन सामूहिक भोज और सभी के बीच आपसी बातचीत के साथ हुआ। इस विदाई समारोह में बी डी मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, गौतम सिंह, राज कृष्ण राज, अमन कुमार झा, अमरजीत चौधरी, अपर्णा मिश्रा, मन्दोदरी देवी, प्रभात कुमार, बी सी खबास, विनोद कुमार, राकेश कुमार, शायरा बानो, हमीद अंसारी, परम, प्रशांत नायक, उमेशचंद्र शर्मा, मनोज कुमार झा एवं श्री झा के परिजन जयदेव झा, रेखा झा आदि उपस्थित थे। श्री झा मिथिला सांस्कृतिक परिषद, संपूर्ण विप्र समाज सहित कई संस्थाओं से भी सक्रियता के साथ जुड़े रहे हैं।