निराश Rahul Gandhi का नया आरोप – कर्नाटक चुनाव में ‘Vote Deletion’, EC ने कहा बेबुनियाद

निराश Rahul Gandhi का नया आरोप – कर्नाटक चुनाव में ‘Vote Deletion’, EC ने कहा बेबुनियाद
70 / 100 SEO Score

‘वोट चोरी’ के बाद अब राहुल गांधी का नया आरोप – ‘वोट डिलीशन’ (Vote Deletion)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘वोट चोरी’ के बाद एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है – Vote Deletion का। इस बार उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस गढ़ों से वोट ही डिलीट  कर दिए गए।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाते हुए कहा कि “अलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश हुई। ये काम फर्जी लॉगिन और सॉफ्टवेयर से किया गया। बाहर के राज्यों के मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए गए और कांग्रेस वाले बूथों को निशाना बनाया गया।”

उन्होंने दावा किया कि एक बूथ लेवल अधिकारी ने जब अपने चाचा का नाम मतदाता सूची से गायब पाया, तो जांच में पता चला कि उसके पड़ोसी के नाम से वोट डिलीट किया गया। “असल में प्रक्रिया को किसी और ने हैक किया और ये साजिश पकड़ में आ गई,” राहुल ने कहा।

हालांकि, अलंद सीट 2023 में कांग्रेस ने जीत ली थी।

चुनाव आयोग का जवाब

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आरोप “गलत और बेबुनियाद” हैं।

आयोग ने बयान में कहा, “कोई भी आम आदमी ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने समझा है।” आयोग ने यह भी बताया कि 2023 में अलंद सीट पर वोट डिलीट करने की कुछ नाकाम कोशिशें ज़रूर हुई थीं और उसी पर FIR चुनाव आयोग ने खुद दर्ज करवाई थी।

आयोग ने साफ किया कि 2018 में अलंद सीट भाजपा ने जीती थी और 2023 में कांग्रेस के खाते में गई, इसलिए बड़े पैमाने पर वोट डिलीशन की बात सही नहीं है।

इस पूरे विवाद से साफ है कि राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच टकराव और गहराता जा रहा है। विपक्षी INDIA गठबंधन भी बार-बार आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाता रहा है।

Ashis Sinha

About Ashis Sinha

Ashis Sinha Journalist

View all posts by Ashis Sinha →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *