बोकारो स्टील प्लांट में फिर हादसा, ठेका कर्मी घायल – सुरक्षा पर उठे सवाल

बोकारो स्टील प्लांट में फिर हादसा, ठेका कर्मी घायल – सुरक्षा पर उठे सवाल
62 / 100 SEO Score

6 दिन में दूसरा बड़ा हादसा: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर घायल, पिछले हादसे में एक की मौत

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार तड़के एक और गंभीर हादसे में एक ठेका कर्मी बुरी तरह घायल हो गया।

सुबह करीब 4 बजे कोल्ड रोलिंग मिल (CRM) में काम कर रहे प्रेम चंद उरांव (38), जो कि M/s सुमित एंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं, पैर पर अचानक शीट कटर गिर गया। इस दुर्घटना में उनके पैर का अंगुठा साथ ही जूता समेत चार उंगलियां भी कट गईं। सहकर्मी तुरंत उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।

यह हादसा ठीक छह दिन बाद हुआ है, जब पिछले शनिवार SMS-2 यूनिट में क्रेन की रस्सी टूटने से पिघला हुआ लोहा गिर पड़ा था। उस हादसे में ठेका मजदूर ब्रजेश महथा, प्रवीण और ओमप्रकाश गंभीर रूप से झुलस गए थे। एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद ब्रजेश ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया, जबकि प्रवीण और ओमप्रकाश अब भी इलाजरत हैं।

लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं को लेकर यूनियन नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी की जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल ही कई बार क्रेन टूटने और पिघला धातु गिरने की घटनाओं में कई ठेका कर्मी घायल हो चुके हैं।

यूनियन ने प्रबंधन से तुरंत सख्त कदम उठाने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *