जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा – कोई नई हरकत तो पाकिस्तान बनेगा इतिहास
JNS: राजस्थान के श्री गंगानगर के बॉर्डर गाँव 22 MD में तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान कोई नई शत्रुतापूर्ण हरकत करता है, तो उसे “भूगोल में बने रहना होगा या इतिहास बन जाना होगा।”
Army chief Gen Upendra Dwivedi clear & straight msg to #Pakistan: इस बार भारत देश पूरी तैयारी के साथ है। वो संयम हम नहीं रखेंगे जो पिछली बार सिंदूर वन प्वाइंट ज़ीरो में रखा था। हम इस बार आगे की कार्रवाई करेंगे और पाकिस्तान को एक ख़ुद सोचना होगा कि उसे इतिहास में भूगोल में रहना है… pic.twitter.com/890GriRSYB
— Manish Prasad (@manishindiatv) October 3, 2025
जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में नौ आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया गया, जिससे उनके आतंकवादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद रखा, जो इसकी रणनीतिक और प्रतीकात्मक अहमियत को दर्शाता है।
Army Chief General Upendra Dwivedi Visits Forward Areas and Bikaner Military Station, #Rajasthan
He warns Pakistan that if it attempts any new hostility, it will have to choose between remaining in geography or becoming history. pic.twitter.com/yAKp5nsboP
— The Bharat Current (@thbharatcurrent) October 3, 2025
इस अवसर पर सेना प्रमुख ने ऑपरेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन अधिकारियों और कई जवानों को सम्मानित भी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी तरह की आगाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और सीमा सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से तैयार है।