अमेरिका में स्किल की कमी, भारत जैसे देशों से चाहिए मदद: Trump
JNS: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में इतनी प्रतिभा नहीं है कि वह अपनी सभी नौकरियों को खुद भर सके, इसलिए देश को विदेशी टैलेंट की ज़रूरत है — खासकर H-1B वीज़ा के ज़रिए भारत जैसे देशों से आने वाले कुशल प्रोफेशनल्स की।
ट्रंप ने Fox News को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं मानता हूं कि हमें अपने लोगों को मौका देना चाहिए, लेकिन साथ ही टैलेंट बाहर से भी लाना पड़ता है।”
जब एंकर ने कहा कि “हमारे देश में भी बहुत टैलेंटेड लोग हैं”, तो ट्रंप ने तुरंत पलटकर जवाब दिया,
“नहीं, ऐसा नहीं है। हमारे पास कुछ खास तरह की प्रतिभा नहीं है। हर काम कोई भी नहीं कर सकता। आप बेरोजगारों की लाइन से किसी को उठाकर नहीं कह सकते कि चलो मिसाइल फैक्ट्री में काम करो।”
BIG 🚨 Trump says that H1B immigrants are necessary since there are not plenty of talented people in US 😳
INTERVIEWER : “We have plenty of talented people here!”
TRUMP : “No, you don’t. You don’t have certain talents. People have to learn” pic.twitter.com/GLJ1z1MNZ3
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) November 12, 2025
ट्रंप ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जॉर्जिया में एक Hyundai बैटरी प्लांट पर हुई छापेमारी में दक्षिण कोरिया के कई कामगारों को बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, “वो लोग जिंदगीभर बैटरी बनाते रहे हैं। ये बहुत जटिल और खतरनाक काम है। उन्हें देश से निकाल दिया गया, लेकिन असल में हमें ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो दूसरों को सिखा सकें।”
ट्रंप का यह बयान उनके पारंपरिक “अमेरिका फर्स्ट” रवैये से थोड़ा अलग माना जा रहा है। अब तक वो हमेशा अमेरिकी नागरिकों को नौकरियों में प्राथमिकता देने की बात करते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने खुद माना कि देश में कुछ खास तरह के हुनर की कमी है।
H-1B वीज़ा पर काम करने वाले ज़्यादातर लोग भारतीय हैं, और ट्रंप की यह बात भारत-अमेरिका संबंधों पर भी असर डाल सकती है। टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने इस बयान का स्वागत किया है, जबकि कुछ अमेरिकी समूहों ने इसे “अपने वादों से पीछे हटना” बताया है।
ट्रंप का सीधा संदेश — “अमेरिका में हर टैलेंट नहीं है, कुछ हुनर बाहर से लाने पड़ते हैं।”
यह बयान आने वाले दिनों में अमेरिका की इमीग्रेशन और जॉब पॉलिसी को लेकर फिर से हलचल मचा सकता है।

