Gen-Z पोस्ट ऑफिस : अब डाकघर भी कैफे जैसा
रांची: डाक सेवाओं को युवाओं से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए डाक विभाग ने गुरुवार को आईआईएम रांची परिसर में झारखंड का पहला जेन-Z पोस्ट ऑफिस शुरू किया। इसे पारंपरिक डाकघर से अलग, एक आधुनिक पोस्ट कैफे और अनुभव केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
यह पहल केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की दूरदृष्टि का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य डिजिटल युग की पीढ़ी—जेन-Z—को डाक सेवाओं से नए और सहज तरीके से जोड़ना है।
इस पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन राम विलास चौधरी, निदेशक, झारखंड पोस्टल सर्किल ने किया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंघानिया, आईआईएम रांची गवर्निंग बोर्ड के सदस्य, और प्रो. दीपक श्रीवास्तव, निदेशक, आईआईएम रांची मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आईआईएम रांची के शिक्षक, छात्र और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Gen-Z Post Office! A space imagined & co-created with students and for the students. A quirky fusion of creativity, service & ‘gram-worthy vibes🤳
When are you visiting? #Aesthetics #GenZ #GenZPostOffice #IndiaPost #DakSewaJanSewa #RootsOfTrust #WingsOfProgress pic.twitter.com/wvf88Hlzk8— India Post (@IndiaPostOffice) December 10, 2025
जेन-Z पोस्ट ऑफिस
यह जेन-Z पोस्ट ऑफिस एक सामान्य डाकघर नहीं, बल्कि युवाओं के लिए बनाया गया पोस्ट कैफे है। इसकी आधुनिक साज-सज्जा, क्रिएटिव वॉल आर्ट, डिजिटल डिस्प्ले और कैफे-स्टाइल बैठने की व्यवस्था इसे खास बनाती है। यहां का माहौल युवाओं को संवाद, नवाचार और रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करता है।
इस नए पोस्ट ऑफिस को पिन कोड 834017 आवंटित किया गया है, जिससे आईआईएम रांची परिसर और आसपास के क्षेत्रों को तेज और सुगम डाक सेवाएं मिलेंगी।
यहां स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल सेवाएं, फिलैटली, डाक बचत योजनाएं, बीमा सेवाएं और ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सहित सभी प्रमुख डाक सुविधाएं उपलब्ध हैं। खास तौर पर जेन-Z को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट, क्यूआर कोड आधारित सेवाएं, ऑनलाइन ट्रैकिंग और इंटरएक्टिव सूचना प्रणाली को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह पहल डाक विभाग और युवाओं के बीच दूरी कम करने की दिशा में एक अहम कदम है। आने वाले समय में यह जेन-Z पोस्ट ऑफिस नवाचार, स्टार्टअप सोच और रचनात्मक संवाद का एक सशक्त मंच बनेगा, जो “नए भारत के लिए नई डाक सेवाएं” के विज़न को साकार करेगा।
डाक विभाग ने इसे झारखंड के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक मॉडल प्रोजेक्ट बताया ।

