वॉशिंगटन: अमेरिका (US) ने पाकिस्तान (Pakistan) में सुरक्षा हालात को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें चेतावनी दी गई है कि देश के किसी भी हिस्से में, किसी भी समय आतंकी हमला हो सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा पर दोबारा विचार करने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि चरमपंथी संगठन अब भी सक्रिय हैं और वे होटल, बाजार, ट्रांसपोर्ट हब, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थलों, सरकारी भवनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं।
#FirstpostLIVE: The US State Department has updated its travel advisory for Pakistan, handing over a big embarrassment for Shebaz Sharif. The Donald Trump-led administration has advised Americans to think twice before making travel plans to Pakistan.
@diginewswoman pic.twitter.com/mpRost9XG6
— Firstpost (@firstpost) January 30, 2026
हाई रिस्क ज़ोन घोषित
एडवाइजरी के मुताबिक बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (पूर्व कबायली क्षेत्र सहित) को सबसे खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। इन इलाकों में अमेरिकी नागरिकों को किसी भी हाल में यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
बड़े शहर भी सुरक्षित नहीं
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि खतरा सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं है। कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहर भी आतंकवादी हमलों के संभावित निशाने पर हैं।
सिर्फ आतंकवाद ही नहीं, और भी खतरे
एडवाइजरी में आतंकवाद के अलावा राजनीतिक अशांति, विरोध प्रदर्शन, अपराध, कमजोर आपात सेवाएं और संचार बाधाओं को भी गंभीर जोखिम बताया गया है। नागरिकों से सार्वजनिक प्रदर्शनों से दूर रहने और सतर्क रहने को कहा गया है।
सीमित अमेरिकी सहायता
अमेरिका ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में सुरक्षा हालात के कारण कांसुलर सहायता सीमित है, जिससे किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिलना मुश्किल हो सकता है।
सतर्क रहने की अपील
अमेरिकी नागरिकों को स्थानीय हालात पर नजर रखने, कम प्रोफाइल में रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
यह चेतावनी पाकिस्तान में लगातार बनी अस्थिर सुरक्षा स्थिति और सक्रिय आतंकी नेटवर्क की ओर अंतरराष्ट्रीय चिंता को दर्शाती है।

