चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम डीवीसी चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन द्वारा गुरुवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर डीवीसी प्रबंधन और ईडीसीएल द्वारा संयुक्त कार्यक्रम में समानता के लिए दौड़ के अलावा भाषण प्रतियोगिता , सीट एंड ड्रा कंपटीशन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इसके अलावा डीवीसी के अधिकारियों और ईडीसीएल के पदाधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा यहां के अंबेडकर भवन कैंपस में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा और ई डी सी एल कार्यालय में अवस्थित डॉक्टर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया ।यहां के ईडीसीएल के कार्यालय में आयोजित एक समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है । बाबा साहब ने इस तरह का कीर्तिमान स्थापित किया है। हम सभी को इस से सीख लेने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का हू – बहू पालन करें तो हम समाज और देश को तरक्की देने में कारगर साबित होंगे ।
उन्होंने कहा कि गरीबी व पिछड़ा परिवार में जन्म लेना कोई गुनाह नहीं है किंतु उचित कर्म, मेहनत, शिक्षा, उचित संस्कार आदि के माध्यम से हम उच्च पद पर आसीन हो सकते हैं । बाबा साहब ने ऐसा ही कर दिखाया है और आज भी देश में कई ऐसे लोग है जो अपने मेहनत के बल पर उच्च पद पर आसीन हुए हैं । ऐसे महानुभावों से हमें आज प्रेरणा लेने की जरूरत है । उन्होंने वचन दिया कि वह अपने कार्यकाल में अपने अधिकार और कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करेंगे और लोगों को उत्थान करने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे।
मुख्य अभियंता ओ एंड एम सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि बाबा साहब का देन है कि आज डीवीसी जैसे कई संस्थान हमारे देश में स्थापित हुआ है । इसका लाभ हम देशवासियों को मिला है और हम देशवासी व प्रत्येक समाज के लोग आज उन्नति कर रहे हैं।
उप मुख्य अभियंता कामता प्रसाद ने बाबा साहब की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी को आगे बढ़ने के लिए इनके प्रेरणा काफी महत्वपूर्ण है । समारोह का संचालन ई डी सी एल के अध्यक्ष बादल महली व डॉ लक्ष्मण सोरेन ने किया । इन कार्यक्रमों में उप मुख्य अभियंता एस के शर्मा, उप महाप्रबंधक टीटी दास , राकेश रंजन, ज्ञान सिंह, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार झा, डॉ एस हेंब्रम, डॉक्टर बी सुदर्शन, अनिल कुमार सिंह, बिपिन सिंहा, अक्षय कुमार, अजय कुमार, रामजी रजक , उमेश शर्मा, रमेश रजक , मोती माझी , राकेश रंजन, मिथिलेश चौधरी, रविंदर चौधरी, सरयू रविदास , जैसु राम, कुलजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।

