#सोल्लास मना सेक्टर 6 साईं बाबा मंदिर का स्थापना दिवस
बोकारो : सेक्टर 6 बी स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर का 18वां स्थापना दिवस रविवार को सोल्लास मनाया गया। सुबह से शाम तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में पूजा, भोग आरती, संध्या समय भजन, महाप्रसाद वितरण आदि में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।शाम में श्याम सेवा संस्थान द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें गणेश वंदना, शिव भजन, साई भजन व अन्य भक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति कलाकारों ने की। गायक अरुण पाठक ने ‘शिर्डी वाले साई बाबा आया है तेरे दर पे सवाली… ‘ व मैथिली में शिव वंदना नचारी ‘बाबा लेने चलिये हमरो अपन नगरी.. ‘ की सुंदर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। श्याम सेवा संस्थान के कलाकारों सत्येंद्र सिंह, मुकुल जी, पप्पु जी, काशी प्रसाद गुप्ता, शंभु सिंह आदि कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। कमलेश व विजय ने नाल पर तथा प्रेम कुमार ने तबले पर संगति दी।

