Adani Power के संजीव शेखर को मिला “इन्क्लूसिव लीडरशिप चैंपियन अवॉर्ड”

Adani Power के संजीव शेखर को मिला “इन्क्लूसिव लीडरशिप चैंपियन अवॉर्ड”
67 / 100 SEO Score

संजीव शेखर का झारखंड में गौरव – इन्क्लूसिव लीडरशिप चैंपियन अवॉर्ड

 

नई दिल्ली: अडानी पावर (Adani Power) झारखंड के हेड ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स, संजीव शेखर को ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा “इन्क्लूसिव लीडरशिप चैंपियन अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली के रैडिसन ब्लू प्लाज़ा होटल में आयोजित ग्रीनटेक कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 समारोह में प्रदान किया गया।

यह अवॉर्ड राजीव के. दुबे (पूर्व CMD, केनरा बैंक), मेजर जनरल (रिटा.) संजय क्रिस्टोफर मेस्टन और ग्रीनटेक फाउंडेशन के CEO के. शरण ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

संजीव शेखर को यह सम्मान इंडिविजुअल लीडरशिप कैटेगरी में दिया गया है। खास बात यह है कि वे झारखंड से इस सम्मान को पाने वाले पहले व्यक्ति हैं, जिससे पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है।

अन्य अडानी अधिकारियों को भी सम्मान

इस मौके पर अडानी ग्रुप के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें संदीप गौतम (हेड – कमर्शियल एंड बिजनेस डेवलपमेंट, MTCS), डॉ. हेमंत साहू और अमित कनोजिया (अडानी सीमेंट) शामिल थे।

सम्मेलन में दिखा लीडरशिप का नया दृष्टिकोण

कार्यक्रम के दौरान “लीडरशिप इन द एरा ऑफ डिसरप्शन” विषय पर पैनल चर्चा भी हुई, जिसमें देशभर के कॉर्पोरेट लीडर्स ने भाग लिया। चर्चा में संजीव शेखर के साथ ग्रुप कैप्टन (रिटा.) राजेन्द्र कुमार जोशी (जियो प्लेटफॉर्म्स), एयर वाइस मार्शल (रिटा.) राजीव होरा और संदीप गौतम जैसे वक्ता शामिल थे।

संजीव शेखर: तीन दशक का अनुभव और कई उपलब्धियाँ

तीन दशकों से अधिक का कॉर्पोरेट अनुभव रखने वाले संजीव शेखर ने कॉर्पोरेट अफेयर्स, कम्युनिकेशन, एचआर और मीडिया में काम किया है। वे इससे पहले एस्सार पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और वैष्णवी कम्युनिकेशन्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नेतृत्व की भूमिका निभा चुके हैं।

पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है — वे हिंदुस्तान टाइम्स और IBN-7 से जुड़े रहे, जहाँ उन्होंने कई बड़े राजनीतिक और औद्योगिक विषयों पर रिपोर्टिंग की।

संजीव शेखर एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक भी हैं। उनकी तीन किताबें — Beyond News, Deadlock और Ride Above the Clouds — काफी सराही गई हैं। उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य सम्मान और स्पर्श लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

ग्रीनटेक फाउंडेशन: सतत विकास के लिए समर्पित

ग्रीनटेक फाउंडेशन भारत की अग्रणी गैर-लाभकारी संस्थाओं में से एक है, जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट, पर्यावरण सुरक्षा और कॉर्पोरेट उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है। 1990 के दशक के अंत में स्थापित इस संस्था के राष्ट्रीय सम्मेलन और अवॉर्ड समारोह अब जिम्मेदार और टिकाऊ व्यापार प्रथाओं के मानक बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *