शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा: डॉ संजय

बोकारो के आदर्श कोऑपरेटिव में कलाकारों ने गायन, वादन व नृत्य से बांधा समां
अरुण पाठक

 

बोकारो: वरिष्ठ संगीतज्ञ पं बच्चनजी महाराज के संयोजन में बीती शाम आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी, सेक्टर 12 में अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही नवोदित कलाकारों ने भी गायन-वादन की प्रस्तुतियों से घंटों श्रोताओं को बांधे रखा।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार चौधरी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बैंक अधिकारी हिमांशु शेखर मिश्र, चंदा तिवारी, बीएसएल के डीजीएम संजय कुमार शर्मा व सरिता शर्मा ने माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डॉ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा है। भारतीय सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए शास्त्रीय संगीत, नृत्य व ललित कलाओं से युवाओं का जुड़ाव जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में संगीत व कला के प्रति अनुराग बढ़ता है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुदीक्षा नयन द्वारा प्रस्तुत मनोहारी ओडिशी नृत्य से हुई। तत्पश्चात् आकाशवाणी व दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार तथा गया घराने के धु्रपद व धमार के सुप्रसिद्ध गायक पं अभिराम पाठक ने राग मियां की मल्हार व राग जयजयवंती में ध्रुपद व धमार की सुमधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया। गया घराने के ही पं सुरेन्द्र पाण्डे ने ठुमरी एवं दादरा, दीप नारायण गोस्वामी ने राग कौशिकी एवं जनसम्मोहिनी, हरेकनाथ गोस्वामी ने राग दरबाड़ी कान्हड़ा एवं भजन, प्रताप नारायण सिंह उर्फ मोनू ने राग देश, राग पूरिया कल्याण व भजन, चंद्र कांत शर्मा ने राग बिहाग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

 

शान्वी राज, अर्कदेव आचार्या, शंकरी गोस्वामी, शंकर कुमार एवं गोपाल चौबे ने छोटा ख्याल, उमेश कुमार झा, प्रमोद कुमार, फूलमती देवी, बनारस घराने की गायिका रंजना राय ने गीत व कजरी तथा कृष्णा तुलसी, विश्वनाथ गोस्वामी, आनंदिता पाठक, अंकिता पाठक ने भजन सुनाकर श्रोताओं की दाद पाई। इनके साथ तबले पर पं. बच्चन महाराज, राजू गोस्वामी व दीप नारायण गोस्वामी ने संगति की। रोहित आर्यन, आयुष्मान भट्टाचार्य, श्रेयांश नयन, अक्षर राज व आदित्य राज ने सुमधुर तबलावादन प्रस्तुत किया। नरेश महतो व आदित्य राज ने गिटार वादन प्रस्तुत किया। इनके साथ तबले पर अर्कदेव आचार्य, सुजल ठाकुर व आदित्य कुमार दूबे ने संगति की। रोहित, आर्यन कुमार, अर्पण कुमार गिरि, अर्णव राज, अथर्व श्रेष्ठ, अर्श भारद्वाज, श्लोक इशान व अथर्व राज ने एकल तबलावादन प्रस्तुत किया। मंच संचालन हिमांशु शेखर मिश्रा व पं. बच्चनजी महाराज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *