B-2 बॉम्बर्स बिना रुके 37 घंटे उड़े , ईरान के परमाणु ठिकानों पर बरसाए बम

वॉशिंगटन : अमेरिका के B-2 स्पिरिट बॉम्बर्स करीब 37 घंटे बिना रुके उड़ते हुए मिसौरी (अमेरिका) से सीधे ईरान पहुंचे और फोर्दो, नतांज और इस्फहान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को “शानदार सैन्य सफलता” बताया और कहा कि अब ईरान के पास दो ही रास्ते हैं — या तो शांति बनाए या अगला हमला और भी बड़ा होगा।

ट्रंप ने ऐलान किया, “फोर्दो अब खत्म हो चुका है।” यह वही जगह है जिसे ईरान का सबसे सुरक्षित परमाणु केंद्र माना जाता था क्योंकि यह ज़मीन के काफी नीचे बंकर में स्थित था।

अमेरिकी सेना ने इस हमले में GBU-57 बंकर बस्टर बम और लगभग 30 टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। पेंटागन ने भी पुष्टि की है कि इस हमले में B-2 बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया गया जो कई बार हवा में ही ईंधन भरकर इतने लंबे सफर के बाद टारगेट तक पहुंचे।

हमले के बाद ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “दुनिया को आज ये बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि ईरान के मुख्य परमाणु संवर्धन केंद्र पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं। अब अगर ईरान ने शांति नहीं की, तो अगली बार हमला और भी आसान और ज़्यादा ताकतवर होगा।”

ईरानी मीडिया एजेंसी तसनीम ने भी एक अधिकारी के हवाले से पुष्टि की है कि फोर्दो केंद्र को “दुश्मन के हवाई हमले” से नुकसान पहुंचा है।

यह हमला तब हुआ जब ईरान और इज़रायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। इससे पहले अमेरिका ने अपने B-2 बॉम्बर्स को गुआम द्वीप पर तैनात कर दिया था — जो संकेत था कि बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

मुख्य बिंदु:

  • B-2 बॉम्बर्स ने बिना रुके 37 घंटे की उड़ान भरी

  • फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला

  • बंकर बस्टर बम और टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल

  • ट्रंप ने दी चेतावनी — अगली बार हमला और भी बड़ा होगा

  • ईरान ने फोर्दो को नुकसान पहुंचने की पुष्टि की

One Comment on “B-2 बॉम्बर्स बिना रुके 37 घंटे उड़े , ईरान के परमाणु ठिकानों पर बरसाए बम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *