डीपीएस बोकारो की अक्षरा रॉय शर्मा ने रचा कीर्तिमान: निफ्ट में AIR 2, IIM इंदौर आईपीमैट में AIR 35

बोकारो : डीपीएस बोकारो की होनहार छात्रा अक्षरा रॉय शर्मा ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल, शहर और झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है। निफ्ट 2025 की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करने के साथ-साथ अक्षरा ने आईआईएम इंदौर के आईपीएमएटी में भी ऑल इंडिया रैंक 35 प्राप्त कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

अक्षरा को आईआईएम रोहतक के आईपीएमएटी में भी सफलता मिली है और साथ ही उसने जिपमैट 2025 (IIM जम्मू और IIM बोधगया द्वारा आयोजित संयुक्त परीक्षा) में 98.8 परसेंटाइल के साथ स्थान प्राप्त किया है। इस तरह उसने एक साथ प्रबंधन और फैशन टेक्नोलॉजी दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की है।

शिक्षा और तैयारी की मिसाल

कक्षा 10 में 97% और कक्षा 12 में 90% अंक लाकर बोर्ड परीक्षाओं में भी अक्षरा ने दमदार प्रदर्शन किया। नर्सरी से ही डीपीएस बोकारो की छात्रा रही अक्षरा के पिता श्री अमिताभ रॉय शर्मा और माता श्रीमती अर्चना रॉय शर्मा (वरिष्ठ शिक्षिका, डीपीएस बोकारो) हैं।

अक्षरा ने बताया कि वह प्रतिदिन 5-6 घंटे की नियमित पढ़ाई करती थी और उसे क्विज, वाद-विवाद, चित्रकला और पुस्तकें पढ़ने का भी बेहद शौक है। उसे जर्मन स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है। उसने बताया कि उसके पिता उसके रोल मॉडल हैं, जिनसे वह प्रेरणा लेती है।

स्कूल ने दी उड़ान

अपनी सफलता का श्रेय देते हुए अक्षरा ने कहा, “डीपीएस बोकारो ने मेरे सपनों को पंख दिए। यहां मिले समग्र विकास के अवसरों ने मुझे आत्मविश्वासी और तैयार बनाया, खासकर इंटरव्यू राउंड में।”

प्रेरणा बनी अक्षरा

प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने अक्षरा को बधाई देते हुए कहा कि उसकी उपलब्धि आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय शुरू से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है, जिसके परिणामस्वरूप डीपीएस बोकारो के छात्र आज हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

अक्षरा ने अपने जूनियर्स को संदेश दिया:
“असफलता से डरें नहीं। मेहनत और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें, सफलता जरूर मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *