बोकारो के सेक्टर 2 श्यामा मंदिर में काली पूजा के अवसर पर भक्तिगीतों से कलाकारों ने बांधा समां
मधुबनी से आमंत्रित युवा कलाकार गोविन्द झा ने काली वंदना, शिव के नचारी सहित अन्य भक्ति गीतों, भारतीय संगीत कला अकादमी, बोकारो के सचिव व सुप्रसिद्ध तबला वादक डॉ राकेश रंजन की सुपुत्री साक्षी रंजन ने कंठ बसो महारानी.. व अन्य भजन, डीपीएस बोकारो के नौवीं कक्षा की छात्रा आंचल पाठक ने काली वंदना माता काली हे कहियो कहियो हमरो पर होइयौ ने सहाय… व अन्य भजन की सुमधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. बच्चनजी महाराज ने शास्त्रीय राग पर आधारित भवानी दयानी… की सुंदर प्रस्तुति से सबकी तालियां बटोरी।
गायक उमेश झा, मिलन गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी, करिश्मा प्रसाद ने भी भजनों की कर्णप्रिय प्रस्तुति से सबकी प्रशंसा पाई। विभिन्न वाद्य यंत्रों पर पं बच्चन महाराज, हर्षित झा, विश्वनाथ गोस्वामी, रोहित, आर्यन ने अच्छी संगति की। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार झा ने किया।

इस अवसर पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव नीरज चौधरी, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, आईपेक इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान के निदेशक ऋषि कुमार झा, वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिनाथ झा, मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र झा, महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर सहित मिहिर झा ‘राजू’, अविनाश झा ‘अवि’, भृगु नंदन ठाकुर, गोविन्द कुमार झा, शंभु झा, अरुण पाठक, गंगेश पाठक, सुदीप कुमार ठाकुर, विजय कुमार झा, दीपक झा, अवधेश पाठक, डॉ राकेश रंजन, श्रुति रंजन, जयंती पाठक, सुजाता झा, विनय दरिहरे सहित काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

