BSNL ने शुरू की Wi-Fi Calling सेवा, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉल

BSNL ने शुरू की Wi-Fi Calling सेवा, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉल
70 / 100 SEO Score

 

 

नए साल का तोहफा: BSNL की Wi-Fi Calling सेवा पूरे देश में लागू; कमजोर नेटवर्क की टेंशन खत्म

नई दिल्ली: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने नए साल में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में Wi-Fi Calling (वॉयस ओवर Wi-Fi / VoWiFi) सेवा शुरू कर दी है। अब कमजोर नेटवर्क या बिल्कुल नेटवर्क न होने की स्थिति में भी कॉल करना और रिसीव करना संभव होगा।

Wi-Fi Calling क्या है?

Wi-Fi Calling एक ऐसी तकनीक है, जिसमें मोबाइल कॉल मोबाइल टावर की बजाय Wi-Fi नेटवर्क के जरिए की जाती है। यानी अगर आपके पास स्थिर Wi-Fi कनेक्शन है—घर, दफ्तर या कहीं और—तो बिना नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है। खास बात यह है कि कॉल आपके उसी मोबाइल नंबर से होती है, कोई नया नंबर नहीं मिलता।

 

कमजोर नेटवर्क में भी बिना रुकावट कॉल

यह सुविधा खासतौर पर ग्रामीण, पहाड़ी और दूर-दराज़ इलाकों में रहने वाले BSNL ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। जिन जगहों पर मोबाइल सिग्नल बार-बार गिरता है, वहां अब BSNL Bharat Fiber या किसी भी ब्रॉडबैंड Wi-Fi से आसानी से कॉल हो सकेगी।

न ऐप चाहिए, न नंबर बदलने की जरूरत

BSNL की Wi-Fi Calling सेवा के लिए कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। कॉल सीधे मोबाइल के डिफॉल्ट डायलर से की जा सकती है।
अगर कॉल के दौरान Wi-Fi कमजोर होता है, तो फोन अपने आप Wi-Fi से मोबाइल नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाता है और कॉल ड्रॉप नहीं होती।

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं

BSNL ने साफ किया है कि Wi-Fi Calling के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह कॉल आपकी मौजूदा योजना के तहत ही गिनी जाएंगी—यानी बिना एक रुपया ज्यादा दिए।

किन मोबाइल फोन में चलेगी यह सुविधा?

Wi-Fi Calling ज्यादातर नए और आधुनिक स्मार्टफोन में उपलब्ध है। यूजर्स को सिर्फ फोन की सेटिंग में जाकर Wi-Fi Calling ऑप्शन ऑन करना होगा। किसी तरह की परेशानी होने पर BSNL के नजदीकी सेवा केंद्र या हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है।

नेटवर्क अपग्रेड की दिशा में बड़ा कदम

देशभर में Wi-Fi Calling की शुरुआत को BSNL के नेटवर्क आधुनिकीकरण अभियान का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इससे न सिर्फ ग्राहकों को बेहतर कॉल क्वालिटी मिलेगी, बल्कि मोबाइल टावरों पर दबाव भी कम होगा।

कुल मिलाकर, BSNL की यह पहल उन लाखों यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है, जो अब तक “नो नेटवर्क” और कॉल ड्रॉप की समस्या से जूझ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *