चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में पदस्थापित 7 डीवीसी कर्मियों का सेवानिवृत्ति रविवार को हो गया। यहां के सम्मेलन कक्ष में शनिवार की संध्या आयोजित सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह में सभी सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मियों को उपहार और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने सभी डीवीसी कर्मियों के कार्यकुशलता की प्रशंसा की और कहा कि इनके कार्यकुशलता की कारण ही डीवीसी आज इस मुकाम पर पहुंचा है। हम सभी का दायित्व बनता है कि डीवीसी की और अधिक उन्नति के लिए हम सभी एकजुट होकर कार्य करें और डीवीसी को और उन्नति की ओर ले जाएं । उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वास्थ्य उत्तम रखने की सलाह दी और कहा कि अब वे अपने जीवन जीने का का भरपूर आनंद उठाएं।
इस अवसर पर विमलेंदु वर्मा , मनोज कुमार ओझा, सुभाष दुबे , कन्हैया सिंह, झुपर सिंह, बद्री डोम को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अभियंता देवव्रत दास, उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, के के सिंह, ललन प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार , अजय कुमार सिंह, दीपू पाठक, आदि उपस्थित थे । समारोह को डॉक्टर के पी सिंह , पी के झा, मनोज कुमार झा, महावीर ठाकुर , राजीव कुमार तिवारी आदि ने संबोधित किया । समारोह का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।