बोकारो : डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में अलंकरण समारोह (इन्वेस्टिचर सेरेमनी) आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल के विकास को लेकर उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस वर्ष के नवगठित छात्र परिषद में कक्षा 5 की छात्रा शान्वी सोमानी को हेड गर्ल और इसी कक्षा के छात्र रेयांश सिंह को हेड बॉय चुना गया। वहीं, कक्षा 4 की अंशिका आनंद वाइस हेड गर्ल और अंश्रिथ नंदन वाइस हेड बॉय बने। पांचवी कक्षा की सृष्टि वर्मा सांस्कृतिक सचिव, आयुष कुमार साहित्यिक सचिव और अक्षत राज खेल सचिव के रूप में घोषित किए गए। इसके अलावा, सभी सदनों के लिए कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रिफेक्ट का भी चयन किया गया।
मार्चपास्ट कर पहुंचे परिषद के सदस्यों को प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सैश और बैज प्रदान कर उन्हें विद्यालय की तरफ से जिम्मेदारी सौंपी। इन सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के आदर्श वाक्य – स्वयं से पहले सेवा – तथा मूल्यों को बनाए रखने, नियमों के अनुपालन और ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाने की शपथ ली। छात्र परिषद के सदस्य सभी क्षेत्रों में विद्यालय की देखभाल करेंगे।
इसके पूर्व, स्वागत गीत, विद्यालय गीत एवं मनमोहक डांडिया नृत्य-प्रस्तुति से बच्चों ने सबकी भरपूर सराहना पाई। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने कुशल कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत करने, अपनी शक्ति का सही दिशा में उपयोग करने और टीम भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शुरू से ही नेतृत्व-क्षमता का विकास एवं अपने दायित्वों के प्रति बोध जरूरी है। तभी वे आगे चलकर जीवन में अपने समाज और राष्ट्र का नेतृत्व कर पाएंगे तथा एक ग्लोबल लीडर भी बन सकते हैं। डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों के समग्र उत्थान की दिशा में सतत प्रयासरत है। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।