फातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, बैंकॉक फिनाले में हंगामे के बीच मिली जीत
बैंकॉक: मेक्सिको की फातिमा बोश (Fatima Bosh) ने शुक्रवार को मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2025 का ताज अपने नाम कर लिया, लेकिन बैंकॉक का यह भव्य फिनाले पर्दे के पीछे हुए हंगामे की वजह से पूरी दुनिया की सुर्खियों में छा गया।
तबास्को की रहने वाली बोश फैशन और अपैरल डिज़ाइन की ग्रेजुएट हैं। उन्होंने कई बार खुलकर बताया है कि वे डिस्लेक्सिया और ADHD के साथ जीवन जीती हैं। सतत फैशन और समावेशी शिक्षा की वकालत करने वाली बोश ने स्विमसूट, ईवनिंग गाउन और फाइनल Q&A राउंड में बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए मेक्सिको को चौथा मिस यूनिवर्स खिताब दिलाया।
Welcome to the family , Miss Universe 2025 Fatima Bosch 👑 pic.twitter.com/w0PNmPpVTy
— Miss Universe (@MissUniverse) November 21, 2025
लेकिन चमकदार मंच के पीछे माहौल बिलकुल उलटा था। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक वीडियो में पेजेंट एग्जिक्यूटिव नावत इट्साराग्रिसिल बोश को कथित तौर पर प्रमोशनल एक्टिविटीज़ मिस करने को लेकर डाँटते नज़र आए। बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद बोश कुछ समय के लिए वेन्यू छोड़कर चली गईं, जिसके बाद कई अन्य कंटेस्टेंट्स ने उनका समर्थन करते हुए वॉकआउट कर दिया।
विवाद यहीं नहीं रुका। कई जजों ने अचानक इस्तीफा दे दिया, जिससे वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे। आरोप लगे कि फाइनल रिज़ल्ट में अनियमितताएँ हुईं। बढ़ते दबाव के बीच मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइज़ेशन ने अपने फैसलों का बचाव किया और कहा कि पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी।
हंगामे के बावजूद फातिमा बोश की जीत को समर्थक उनकी हिम्मत और मजबूती की जीत बता रहे हैं। मिस यूनिवर्स के तौर पर वे सतत फैशन, लर्निंग डिफरेंसेज़ वाले बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर काम करने की योजना रखती हैं। थाईलैंड और वेनेज़ुएला टॉप फाइनलिस्ट्स में शामिल रहे।
अपनी नई जिम्मेदारियों के साथ बोश अब वैश्विक मंच पर कदम रखेंगी—और मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइज़ेशन पर भी दबाव रहेगा कि वह पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर उठे सवालों का समाधान करे।

