पाकिस्तान के 5 जंगी विमान ढेर, हैंगर में उड़ा F-16

भारत का हवाई हमला जिसने हिला दिया पाकिस्तान – ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा

जेएनएस: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पहली बार ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की रोमांचक और निर्णायक कहानी सामने रखी। उन्होंने इसे भारतीय वायुसेना के इतिहास का सबसे अहम और रणनीतिक मिशन बताया।

इस मिशन में पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक हवाई निगरानी विमान मार गिराए गए। सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब दुश्मन का एक F-16 लड़ाकू विमान उसके अपने हैंगर में ही तबाह कर दिया गया — यह उपलब्धि वायुसेना के अत्याधुनिक S-400 त्रिउम्फ़ एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से संभव हुई, जिसे वायुसेना प्रमुख ने “गेम चेंजर” बताया।

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब अंतरराष्ट्रीय माहौल गरम है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर लगातार हमलावर हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने चीन के अहम दौरे की तैयारी कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मॉस्को में हथियारों की डील पर बातचीत कर रहे हैं।

संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना को “पीठ पीछे हाथ बांधकर” भेजा गया। उन्होंने इसे “राजनीतिक रूप से बंधा हुआ युद्ध” करार देते हुए कहा कि सरकार दिखावे पर ज्यादा और असली लक्ष्य हासिल करने पर कम ध्यान दे रही है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को ट्रंप को खुलेआम झूठा कहने की चुनौती दी।

इधर, भारत-अमेरिका रिश्तों में खटास बढ़ गई है। अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50% तक शुल्क लगा दिया है और व्यापार वार्ता रोक दी है। इसी बीच, पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में शामिल होने के लिए बीजिंग जाएंगे — यह उनका सात साल बाद पहला चीन दौरा होगा। वहीं, डोभाल रूस से अतिरिक्त S-400 सिस्टम और Su-57 स्टेल्थ फाइटर के लिए बातचीत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *