एयर इंडिया क्रैश पर सरकार की अपील: AAIB की रिपोर्ट प्रारंभिक है, अंतिम निष्कर्ष पर न पहुंचे

17 / 100 SEO Score

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के हादसे पर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट फिलहाल सिर्फ एक प्रारंभिक रिपोर्ट है और जब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जाना चाहिए।

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने कहा, “AAIB ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, यह अंतिम नहीं है। अंतिम रिपोर्ट आने से पहले किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। AAIB एक स्वायत्त संस्था है और मंत्रालय उनके काम में दखल नहीं देता।”

शनिवार को जारी हुई AAIB की रिपोर्ट में बताया गया कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेक-ऑफ के कुछ सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, क्योंकि विमान के दोनों इंजनों में अचानक फ्यूल सप्लाई बंद हो गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ मोड में मात्र एक सेकंड के अंतराल में चले गए, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए और विमान फ्यूल की सप्लाई से पूरी तरह वंचित हो गया।

यह भीषण हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें कई लोग जमीन पर भी शामिल थे।

सरकार ने दोहराया कि जांच अभी जारी है और सभी पक्षों से अतिरिक्त सबूत जुटाए जा रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट के आधार पर ही किसी ठोस कारण का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *