मपेम्बा इफेक्ट (Mpemba Effect) पर भारत की ऐतिहासिक खोज
नई दिल्ली: भारतीय वैज्ञानिकों ने एक लंबे समय से वैज्ञानिकों को उलझाए रखने वाली पहेली को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। Ministry of Science and Technology के अनुसार, देश के वैज्ञानिकों ने सुपरकंप्यूटर आधारित पहला सिमुलेशन विकसित किया है, जो यह समझाने में सक्षम है कि कुछ परिस्थितियों में गर्म पानी, ठंडे पानी की तुलना में जल्दी जम जाता है। इस रहस्यमयी घटना को वैज्ञानिक भाषा में मपेम्बा इफेक्ट (Mpemba Effect) कहा जाता है।
मंत्रालय ने बताया कि यह शोध Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है। उन्होंने हाई-परफॉर्मेंस सुपरकंप्यूटर की मदद से पानी के जमने की प्रक्रिया का सूक्ष्म स्तर पर सिमुलेशन तैयार किया, जो अब तक प्रयोगों और सिद्धांतों से पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई थी।
इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने यह दिखाया कि जब पानी तरल से ठोस अवस्था में बदलता है, तो अणुओं की ऊर्जा और संरचना किस तरह बदलती है। खास परिस्थितियों में, अधिक तापमान वाला पानी अपनी आंतरिक संरचना को तेजी से व्यवस्थित कर लेता है, जिससे वह अपेक्षाकृत जल्दी जम सकता है।
शोध का एक अहम निष्कर्ष यह भी है कि मपेम्बा इफेक्ट सिर्फ पानी तक सीमित नहीं है। वैज्ञानिकों के अनुसार, तरल से ठोस अवस्था में बदलने वाली अन्य प्रणालियों में भी यह प्रभाव दिखाई दे सकता है। इससे भौतिकी और पदार्थ विज्ञान के क्षेत्र में नए शोध के रास्ते खुलेंगे।

यह महत्वपूर्ण अध्ययन अंतरराष्ट्रीय जर्नल Journal of Communication Physics में प्रकाशित हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस खोज से क्रायोप्रिज़र्वेशन, औद्योगिक कूलिंग, जलवायु अध्ययन और उन्नत सामग्री विज्ञान जैसे क्षेत्रों को नई दिशा मिल सकती है।
Supercomputer simulation of ice formation gives evidence of paradoxical phenomenon of water
Scientists have developed the first supercomputer-powered simulations to capture the long existing paradox of water that had eluded scientists for long– hotter water freezing faster than… pic.twitter.com/p2q5Kuan9I
— PIB India (@PIB_India) January 6, 2026
यह उपलब्धि न सिर्फ एक सदियों पुरानी वैज्ञानिक पहेली का समाधान है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भारत सुपरकंप्यूटिंग और मूलभूत विज्ञान के क्षेत्र में तेज़ी से वैश्विक पहचान बना रहा है।

