VIP नंबर प्लेट HR88B8888 ने रचा इतिहास, भारत का नया रिकॉर्ड बना
चंडीगढ़: हरियाणा में बुधवार को हुई ऑनलाइन नीलामी में HR88B8888 नंबर प्लेट ने इतिहास रच दिया। यह VIP नंबर ₹1.17 करोड़ में बिककर भारत की अब तक की सबसे महंगी गाड़ी नंबर प्लेट बन गई।
सरकार की आधिकारिक e-auction प्रक्रिया के जरिए हुई बोली में 45 लोगों ने हिस्सा लिया। शुरुआती कीमत सिर्फ ₹50,000 रखी गई थी, लेकिन दोपहर होते-होते बोली ₹88 लाख पहुंच गई, और शाम 5 बजे अंतिम बोली ₹1.17 करोड़ पर बंद हुई।
पिछले हफ्ते तक रिकॉर्ड HR22W2222 के नाम था, जो ₹37.91 लाख में बिकी थी — लेकिन इस बार HR88B8888 ने वह रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।
क्यों खास है यह नंबर?
-
8–8–B–8–8–8–8 का विजुअल पैटर्न
-
‘B’ भी दिखने में 8 जैसा, जिससे नंबर एक स्ट्रिंग जैसा लगता
-
अंक 8 को शुभ और धन–समृद्धि से जोड़ा जाता है
-
बेहद दुर्लभ और आकर्षक नंबर
लग्ज़री कार कल्चर में स्टेटस सिंबल
भारत में महंगी गाड़ियों के मालिक अब सिर्फ कार नहीं — नंबर प्लेट से भी पहचान दे रहे हैं।
कुछ महीने पहले केरल में 0007 (जेम्स बॉन्ड स्टाइल) नंबर ₹45.99 लाख में खरीदा गया था।
लेकिन हरियाणा की ₹1.17 करोड़ वाली बिक्री साफ बताती है: अब गाड़ी से ज्यादा नंबर प्लेट से लोग अपनी अलग पहचान और रुतबा दिखा रहे हैं।

