“भारत अब अंतरिक्ष में भी बड़ा दिखता है”: पीएम मोदी की अंतरिक्ष से जुड़े पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला से ऐतिहासिक बातचीत
नई दिल्ली : भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की। यह पहली बार है जब कोई भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा है, और यह पल 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व और जोश से भरा हुआ था।
पीएम मोदी ने शुक्ला से कहा, “आपके नाम में भी ‘शुभ’ है और आपकी यात्रा एक नए युग का शुभारंभ है। आज आप धरती से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं।”
शुक्ला, जो Axiom-4 मिशन के तहत ISS पर पहुंचे हैं, ने अंतरिक्ष से भारत को देखने का अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब मैंने खिड़की से बाहर देखा तो हम हवाई के ऊपर उड़ रहे थे। हम दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखते हैं। अंतरिक्ष से भारत नक्शे से कहीं ज्यादा बड़ा और भव्य दिखता है।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस खास बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “PM @narendramodi interacted with Group Captain Shubhanshu Shukla, who is aboard the International Space Station.”
PM @narendramodi interacted with Group Captain Shubhanshu Shukla, who is aboard the International Space Station. pic.twitter.com/Q37HqvUwCd
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2025
आपके नाम में शुभ है…और आपकी यात्रा नए युग का शुभ-आरंभ भी है
PM Modi interacted with Group Captain and Axiom-4 mission pilot #ShubhanshuShukla, who scripted history by becoming the first Indian on the International Space Station. pic.twitter.com/YNz3X3qAb6
— PoliticsSolitics (@IamPolSol) June 28, 2025
भारत के लिए ऐतिहासिक उड़ान
Axiom-4 मिशन को अमेरिका, भारत, पोलैंड और हंगरी के संयुक्त प्रयास से फ्लोरिडा स्थित NASA के लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया था। शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं। उनके साथ अमेरिकी कमांडर पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोश उज़्नांस्की और हंगरी के तिबोर कापू शामिल हैं।
शुक्ला ने बताया, “मैंने बचपन में राकेश शर्मा की कहानियाँ पढ़ीं और वही मेरी प्रेरणा बने। जब मुझे पता चला कि मैं स्पेस जा रहा हूं, तो यकीन करना मुश्किल था। ये एक सपना था जो अचानक सच हो गया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन की सफलता पर बधाई देते हुए कहा था, “शुभांशु शुक्ला 40 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय हैं। वह 140 करोड़ देशवासियों की उम्मीदों और सपनों को साथ लेकर गए हैं।”
(Updated)
Nice