लंदन में बड़ी संख्या में जुटे फार-राइट समर्थक, हिंसा और विवादित बयान से हड़कंप
‘Unite the Kingdom’ रैली में 1.10 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
JNS: शनिवार को लंदन (London) की सड़कों पर फार-राइट (Far-Right) एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित “Unite the Kingdom” रैली में लगभग 1.10 लाख लोग शामिल हुए। रैली को शुरुआत में फ्री स्पीच के समर्थन में बताया गया था, लेकिन यह जल्दी ही हिंसक रूप ले गई। रॉबिन्सन के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं, वहीं विरोध प्रदर्शनकारियों से भी भिड़ंत हुई।
पुलिसकर्मी घायल, दर्जनों गिरफ्तार
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि इस हिंसक प्रदर्शन में 26 अधिकारी घायल हुए, जिनमें चार की स्थिति गंभीर थी। घायल पुलिसकर्मियों में दांत टूटना, नाक फ्रैक्चर होना, सिर में चोट और रीढ़ में चोट शामिल हैं। पुलिस ने 25 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया, जिन पर हिंसा, हमला और संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के आरोप लगाए गए। कुल 1,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, साथ ही हालात बिगड़ने पर राइयट गियर में विशेष बल भी बुलाए गए।
विरोध प्रदर्शन: March Against Fascism
फार-राइट रैली के विरोध में आयोजित “March Against Fascism” में करीब 5,000 लोग शामिल हुए। इसका आयोजन Stand Up To Racism नामक संगठन ने किया था। इसमें रंगभेद और अतिवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और शांतिपूर्ण एकजुटता का संदेश दिया गया।
🚨🇬🇧 HUGE PRO-FREE SPEECH RALLY SWEEPS LONDON
The “Unite the Kingdom” protest drew over 110,000 people, with nearly 1 million watching online
Police are bracing for up to a million participants, potentially making this the largest demonstration in European history. pic.twitter.com/Y60efHIsjI
— Sputnik India (@Sputnik_India) September 13, 2025
The guardian reported “110k” at our London rally today.
Yet, literally had their own helicopter showing the millions of patriots 🤡
Legacy media proving again they’ll just lie to your face for their own agenda.
This is why nobody trusts them.
We are the media now. pic.twitter.com/s0yOh2NEfe
— Tommy Robinson 🇬🇧 (@TRobinsonNewEra) September 13, 2025
Elon Musk का विवादित संदेश
Tesla और SpaceX के सीईओ एलोन मस्क ने वीडियो लिंक के ज़रिए रैली को संबोधित किया। उन्होंने ब्रिटेन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की पहचान पर खतरा मंडरा रहा है। मस्क ने साफ तौर पर कहा: “अगर ये प्रवासन कंट्रोल नहीं किया गया, तो हिंसा आपके दरवाजे पर आएगी। आपको लड़ना पड़ेगा या मरना पड़ेगा।”
साथ ही, उन्होंने लेफ्ट पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे “हत्या की पार्टी” हैं, और हाल ही में चार्ली किर्क की हत्या का जिक्र भी किया। उन्होंने “वोक माइंड वायरस” को सबसे बड़ा खतरा बताया, जो देश की प्रगति को रोक रहा है।
— Elon Musk (@elonmusk) September 13, 2025
फार-राइट नेता Éric Zemmour का बयान
फ्रांसीसी फार-राइट नेता एरिक ज़ेम्मूर ने कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस प्रवासियों द्वारा “उपनिवेशित” हो रहे हैं। उनका यह बयान रैली में भारी समर्थन के साथ लिया गया और राष्ट्रवाद की भावना को और तेज किया।
ब्रिटेन में बहस का मुद्दा – चैनल पार करते प्रवासी
यह रैली ब्रिटेन में चैनल के रास्ते छोटे नौकाओं में प्रवासी आने के मुद्दे पर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच हुई, जो देशभर में गहरी बहस का विषय बन चुका है।
शनिवार की यह घटना ब्रिटेन के राजनीतिक परिदृश्य में नए संघर्ष और विभाजन की तस्वीर पेश करती है, जहां सवाल खड़े हो रहे हैं – स्वतंत्रता, पहचान, प्रवासन नीति और समाज की दिशा को लेकर।