– समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच एवं कठिन परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति करें : अध्यक्ष राजेंद्र कुमार
बोकारो : मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल (Mithila Academy Public School) के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शनिवार को विदाई दी गयी। विद्यालय के विद्यापति सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी गयी। विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन का एक चरण आप प्राप्त करने जा रहे हैं। इतने दिनों में आप ने जो भी सीखा वह बिना अनुशासन के मूल्यहीन हो जाता है। उन्होंने कहा कि सभी में अद्वितीय प्रतिभा है अपने जीवन में समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच एवं कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।
विद्यालय के संयुक्त सचिव सुनील मोहन ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय को उत्कृष्टता का प्रतीक बनाने में अटूट समर्थन देने के लिए शिक्षकों और छात्रों के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। सचिव दिलीप झा ने अपने संवाद में कहा कि हमेशा सत्य का अनुशीलन करते हुए धर्म–पथ पर चलिए। माता पिता और गुरु का सम्मान करते रहिए, क्योंकि इन्ही की तपस्या के फलस्वरूप आपने यह सुन्दर और कुशल व्यक्तित्व प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम में सदस्य भवन निर्माण अविनाश कुमार अवि ने भी विद्यार्थियों को भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं। आर्यन कुमार को मास्टर मिथिला एकेडमी व एकता कुमारी को मिस मिथिला एकेडमी घोषित किया गया। प्राचार्य प्रभारी देव दुलाल मित्रा ने विद्यार्थियों को अपने सांस्कृतिक मूल्यों को नहीं छोड़ने की सलाह दी और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसके प्रति समर्पित होकर कार्य करने की अपील की।
विदाई समारोह में रंग भरते हुए, कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया। कक्षा 11 के छात्रों ने मंच पर आकर अपनी हार्दिक यादें साझा कीं और अपने जीवन के सफर को आकार देने के लिए स्कूल को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी छात्रों के सुखद और सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

