Bokaro: मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने मंगलवार को महाकवि विद्यापति की प्रतिमा स्थापना के एक साल पूरे होने पर बोकारो के सेक्टर-4E स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बाबा विद्यापति को पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने विद्यापति को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि उनका साहित्य और विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं।
इस मौके पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है, उसी तरह सीतामढ़ी में 67 एकड़ में 882.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला भव्य जानकी मंदिर पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी।
नेताओं ने सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की भी तारीफ़ की, जिन्होंने जानकी जन्मभूमि पुनर्जीवन में अहम भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, महासचिव नीरज चौधरी, विद्यालय सचिव दिलीप कुमार झा, महिला समिति अध्यक्ष पूनम मिश्रा, और कई समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि मिथिला की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाया जाएगा।