नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है।
मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/yWF9e8gr6N
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
News Desk : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “एक शोमैन” बताया और कहा कि मोदी में कोई खास बात नहीं है, बस मीडिया ने उन्हें बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है।
राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली में ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा, “पता है इस देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है?”
जवाब आया – “नरेंद्र मोदी!”
इस पर राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, “नहीं! मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं। आप लोग उन्हें ज़रूरत से ज़्यादा बड़ा समझते हैं। मीडिया ने उन्हें लेकर एक हाइप बना दिया है।”
नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है।
मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/yWF9e8gr6N
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
रायबरेली से सांसद राहुल ने आगे कहा, “पहले मैं मोदी जी से कभी नहीं मिला था, लेकिन अब दो-तीन बार मिलने के बाद समझ आ गया कि उनमें कुछ खास नहीं है। वो बस एक शोमैन हैं – दिखावा ज्यादा, दम-खम कम। ये मैं पक्का कह सकता हूं क्योंकि मैंने उन्हें नज़दीक से देखा है।”
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे दिन आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दूसरी सबसे लंबी लगातार कार्यकाल वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोदी ने 4,078 दिन लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
मोदी 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे और उसके बाद 2019 और 2024 में लगातार तीसरी बार चुने गए। वह अब भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे लंबे समय तक लगातार पद पर बने रहने वाले नेता बन गए हैं, और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी।