Johannesburg G20 में Modi–Meloni मुलाक़ात, रिश्तों में नई गर्माहट — “मेलोडी” फिर वायरल

Johannesburg G20 में Modi–Meloni मुलाक़ात, रिश्तों में नई गर्माहट — “मेलोडी” फिर वायरल
75 / 100 SEO Score

Johannesburg: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Meloni) ने G20 सम्मेलन के दौरान मुलाकात की, जिसमें कूटनीतिक गर्मजोशी के साथ रणनीतिक साझेदारी का मजबूत संदेश नज़र आया। दोनों नेताओं में व्यापार, रक्षा, नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष अनुसंधान और शिक्षा पर व्यापक बातचीत हुई।

बैठक की सबसे अहम उपलब्धि रही ‘आतंकवादियों की फंडिंग रोकने’ पर भारत–इटली की संयुक्त पहल। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत–इटली की सामरिक साझेदारी “लगातार और मजबूत होती जा रही है”, जिसका असर दोनों देशों के रिश्तों में साफ दिख रहा है।

मेलोनी ने दिल्ली में हुए हालिया आतंकी घटना पर भारत के साथ एकजुटता जताई और चरमपंथी वित्तपोषण के खिलाफ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह पहल FATF और ग्लोबल काउंटर-टेररिज़्म फोरम जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोनों देशों के सहयोग को और मजबूत करेगी। उन्होंने भारत–EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का भी समर्थन दोहराया और 2026 में होने वाले भारत के AI इम्पैक्ट समिट का समर्थन किया।

राजनीतिक चर्चाओं से इतर, मोदी–मेलोनी की दोस्ती — जिसे इंटरनेट पर प्यार से “Melodi” कहा जाता है — फिर सुर्खियों में रही। कैमरों ने दोनों नेताओं को मुस्कुराते, हँसते और हल्की-फुल्की बातों में मशगूल दिखाया — जिससे G7 कनाडा से लेकर COP28 दुबई तक के पुराने वायरल सेल्फी मोमेंट्स फिर याद आ गए। एक पुरानी मुलाकात में मेलोनी का यह वाक्य खूब वायरल हुआ था — “You are the best, I am trying to be like you.”

हैंडशेक से लेकर रणनीतिक समझौतों तक, मोदी–मेलोनी की पार्टनरशिप सिर्फ व्यक्तिगत तालमेल ही नहीं, बल्कि भू-राजनीतिक सहयोग की नई दिशा भी दिखा रही है — जो भारत–इटली संबंधों में निरंतर मजबूती और नई ऊर्जा का संकेत देती है।

स्पष्ट है—कूटनीतिक गठजोड़ हो या सोशल मीडिया आकर्षण, मोदी और मेलोनी की जोड़ी दुनिया का ध्यान खींचने में हमेशा सफल रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *