नीतीश का चुनावी मास्टरस्ट्रोक : फ्री बिजली + सोलर प्लांट = वोटों की बौछार?

बिहार में बिजली फ्री! चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की कि राज्य के हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, यानी जुलाई के बिल से ही इसका लाभ मिलने लगेगा।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“हम शुरू से ही सभी को सस्ती दर पर बिजली दे रहे हैं। अब निर्णय लिया गया है कि 1 अगस्त 2025 से हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली बिलकुल मुफ्त मिलेगी। इससे 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा होगा।”

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राज्य में सौर ऊर्जा (सोलर पावर) को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में सभी उपभोक्ताओं की सहमति से घरों की छतों या आसपास की सार्वजनिक जमीन पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे

गरीब परिवारों के लिए सरकार उठाएगी पूरा खर्च

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत बेहद गरीब परिवारों के घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार द्वारा उचित आर्थिक सहायता दी जाएगी।

नीतीश कुमार ने आगे कहा,

“इस योजना से न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि अनुमान है कि अगले तीन साल में राज्य में 10,000 मेगावॉट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो सकेगी।”

महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण

इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार की स्थायी महिला निवासियों को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देने का एलान भी किया था, जिसे आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

बिहार में इस समय जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार है, और इस तरह के लोक-लुभावन फैसलों को आगामी चुनाव में मतदाताओं को लुभाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

About Ashis Sinha

Ashis

View all posts by Ashis Sinha →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *