अमेरिकी सेनाध्यक्ष को मिला पाकिस्तान का सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज़’, क्या बदलेगा समीकरण?

News Desk: पाकिस्तान ने अमेरिका के सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला को शनिवार को अपना सबसे बड़ा सैन्य सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज़ (मिलिट्री)’ देकर बड़ा कूटनीतिक संदेश दिया है। ये सम्मान राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने इस्लामाबाद स्थित ऐवान-ए-सदर में एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया।

समारोह में जनरल कुरिल्ला को तीनों सेनाओं की सलामी गारद (Tri-Services Guard of Honour) भी दी गई। उन्हें यह सम्मान क्षेत्रीय शांति, आतंकवाद विरोधी सहयोग और अमेरिका-पाकिस्तान सैन्य रिश्तों को मजबूत करने में उनके “असाधारण योगदान” के लिए दिया गया।

जनरल कुरिल्ला ने अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान राष्ट्रपति ज़रदारी और पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की। बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ रणनीति, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर जोर रहा।

कुरिल्ला ने हाल ही में पाकिस्तान को “शानदार साझेदार” (phenomenal partner) बताया था — यह बयान ऐसे समय में आया जब पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में उनका यह दौरा और सम्मान मिलना दोनों देशों के बीच फिर से बढ़ती नजदीकी को दर्शाता है।

इस सम्मान के जरिए पाकिस्तान ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अमेरिका के साथ अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *