India-China को धमका नहीं सकता अमेरिका: पुतिन

India-China को धमका नहीं सकता अमेरिका
65 / 100 SEO Score

News Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ और प्रतिबंध नीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और चीन (India-China) जैसे देशों से “धमकी भरे लहजे” में बात नहीं कर सकता, क्योंकि “औपनिवेशिक युग अब बीत चुका है।”

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन और चीन की विजय दिवस परेड के बाद मीडिया से बातचीत में पुतिन ने कहा कि वॉशिंगटन एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को “आर्थिक दबाव” के जरिये कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, जो एक “गंभीर गलती” है।

“भारत जैसे 1.5 अरब की आबादी वाले देश और चीन जैसी महाशक्ति की अपनी राजनीतिक व्यवस्था और कानून हैं। जब कोई कहता है कि वह आपको सज़ा देगा, तो ऐसे बड़े देशों की नेतृत्व व्यवस्था उसका जवाब ज़रूर देगी,” पुतिन ने कहा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका की यह रणनीति पुराने साम्राज्यवादी दौर की याद दिलाती है। “औपनिवेशिक काल खत्म हो चुका है। अंततः सब कुछ सामान्य होगा और संवाद की वापसी होगी,” पुतिन ने आशावादी लहजे में कहा।

इस बीच, ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर “सेकेंडरी सैंक्शंस” लगाने का दावा किया और चेतावनी दी कि यह सिर्फ शुरुआत है। “इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ। और मैंने अभी फेज-2 या फेज-3 शुरू भी नहीं किया है,” ट्रंप ने एक पत्रकार के सवाल पर तंज कसते हुए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *