‘वोट चोरी’ के बाद अब राहुल गांधी का नया आरोप – ‘वोट डिलीशन’ (Vote Deletion)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘वोट चोरी’ के बाद एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है – Vote Deletion का। इस बार उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस गढ़ों से वोट ही डिलीट कर दिए गए।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाते हुए कहा कि “अलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश हुई। ये काम फर्जी लॉगिन और सॉफ्टवेयर से किया गया। बाहर के राज्यों के मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए गए और कांग्रेस वाले बूथों को निशाना बनाया गया।”
Aland is a constituency in Karnataka; 6,018 votes. Somebody tried to delete 6,018 votes. We don’t know the total number of votes that were deleted in Aland in the 2023 election. They’re likely much higher than 6,018.
But somebody got caught deleting 6,018 votes, and it was… pic.twitter.com/jQeMv6KXv2
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
उन्होंने दावा किया कि एक बूथ लेवल अधिकारी ने जब अपने चाचा का नाम मतदाता सूची से गायब पाया, तो जांच में पता चला कि उसके पड़ोसी के नाम से वोट डिलीट किया गया। “असल में प्रक्रिया को किसी और ने हैक किया और ये साजिश पकड़ में आ गई,” राहुल ने कहा।
हालांकि, अलंद सीट 2023 में कांग्रेस ने जीत ली थी।
चुनाव आयोग का जवाब
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आरोप “गलत और बेबुनियाद” हैं।
❌Allegations made by Shri Rahul Gandhi are incorrect and baseless.#ECIFactCheck
✅Read in detail in the image attached 👇 https://t.co/mhuUtciMTF pic.twitter.com/n30Jn6AeCr
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 18, 2025
आयोग ने बयान में कहा, “कोई भी आम आदमी ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने समझा है।” आयोग ने यह भी बताया कि 2023 में अलंद सीट पर वोट डिलीट करने की कुछ नाकाम कोशिशें ज़रूर हुई थीं और उसी पर FIR चुनाव आयोग ने खुद दर्ज करवाई थी।
आयोग ने साफ किया कि 2018 में अलंद सीट भाजपा ने जीती थी और 2023 में कांग्रेस के खाते में गई, इसलिए बड़े पैमाने पर वोट डिलीशन की बात सही नहीं है।
इस पूरे विवाद से साफ है कि राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच टकराव और गहराता जा रहा है। विपक्षी INDIA गठबंधन भी बार-बार आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाता रहा है।