‘RailOne’ ऐप: टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन जानकारी और खाना ऑर्डर तक – All in One!

नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ‘रेलवन (RailOne)’ ऐप लॉन्च किया, जो यात्रियों के लिए सभी ज़रूरी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। इस ऐप के ज़रिए यात्री टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन और पीएनआर की जानकारी पा सकते हैं, यात्रा की योजना बना सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं और ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

यह ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) के स्थापना दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि रेलवे अधिकारियों का पूरा ध्यान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर होना चाहिए।

RailOne ऐप को Android Play Store और iOS App Store दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सिंगल साइन-ऑन फीचर है, जिससे यात्रियों को हर सेवा के लिए अलग-अलग लॉगिन की जरूरत नहीं होगी। जो लोग पहले से RailConnect या UTSonMobile ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उन्हीं लॉगिन डिटेल्स से RailOne में साइन इन कर सकते हैं।

इस ऐप के ज़रिए भारतीय रेलवे की सभी डिजिटल सेवाएं अब एक ही जगह पर मिलेंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा सहूलियत और बेहतर अनुभव मिलेगा।

अब एक ही ऐप से—टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, खाना ऑर्डर और शिकायत—all in one!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *