भुज: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि सिर क्रीक क्षेत्र (Sir Creek) में कोई भी गलत हरकत होती है, तो भारत उसकी कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा।
भुज के सैनिक छावनी में शस्त्र पूजन समारोह के बाद सैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान भारत की सीमा सुरक्षा में सेंध लगाने में विफल रहा, चाहे वह लेह हो या सिर क्रीक। भारतीय सेना ने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तानी वायु रक्षा तंत्र को पूरी तरह बेनकाब किया और दुनिया को संदेश दिया कि भारत किसी भी समय, किसी भी जगह पाकिस्तान पर भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
Celebrated ‘Vijayadashmi’ with the Indian Armed Forces personnel at Bhuj Military Station in Gujarat and performed ‘Shastra Puja’. ‘Shastra Puja’ on Vijayadashmi is an integral part of our Indian culture.
The worship of weapons on this day is deeply connected with India’s… pic.twitter.com/aftqSgzJFv
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2025
सिंह ने रावण दहन समारोह में भाग लिया, सैनिकों के साथ भोजन किया और ऑपरेशन सिंदूर में योगदान देने वाले सैनिकों का सम्मान भी किया।
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, “Even after 78 years of independence, a dispute over the border in the Sir Creek area is being stirred up. India has made several attempts to resolve it through dialogue, but there is a flaw in Pakistan’s intentions;… pic.twitter.com/aCRdorcb9A
— ANI (@ANI) October 2, 2025
आज उनका कार्यक्रम लक्किनाला में शस्त्र पूजन और सुरक्षा अभ्यास देखने का था, लेकिन खराब मौसम के कारण दौरा रद्द कर दिया गया।