भारत माता पूजन के साथ संस्कार भारती का भव्य गणतंत्र दिवस आयोजन

भारत माता पूजन के साथ संस्कार भारती का भव्य गणतंत्र दिवस आयोजन
58 / 100 SEO Score

— ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा…’

बोकारो। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संस्कार भारती, बोकारो जिला इकाई की ओर से सेक्टर–4 जी, हनुमान मंदिर के समीप भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, वहीं शाम को भारत माता पूजन, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संस्कार भारती बोकारो के जिला अध्यक्ष अमरजी सिंहा, प्रांत के दृश्य कला प्रमुख सरोज मिश्रा, जिला महामंत्री स्वरूप शेखर पाण्डेय, सह मंत्री अर्चना कुमारी, नृत्य प्रमुख रजनी पाढ़ी, काव्य प्रमुख अरुण पाठक, दृश्य कला प्रमुख नागेंद्र सिंह, शंकर प्रजापति, लक्ष्मी कुमारी सहित अनेक कलाकार एवं बच्चे उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आश्वी आचार्या, आन्वी आशी, आद्या साहु और राखी कुमारी ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं आन्वी आशी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

अरुण पाठक ने ‘होंठों पे सच्चाई रहती है’, ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा’ और ‘आज गा लो, मुस्कुरा लो’ जैसी रचनाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ राष्ट्रभक्ति का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *