ट्रंप का नया दांव : भारत पर 25%टैरिफ, पाकिस्तान के साथ तेल सहयोग
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ “बड़े तेल समझौते” की घोषणा भी की, जो अमेरिकी कंपनी के नेतृत्व में पाकिस्तान के तेल भंडारों के विकास से जुड़ा है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा,
“हमने पाकिस्तान के साथ एक बड़ा समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर उनके विशाल तेल भंडार को विकसित करेंगे। हम जल्द ही उस अमेरिकी कंपनी का चयन करेंगे जो इस परियोजना का नेतृत्व करेगी। कौन जानता है, शायद एक दिन ये तेल भारत को भी बेचा जाए!”
इससे कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने भारत पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला भारत की “बेहद ऊंची टैरिफ दरों और कड़े व्यापार नियमों” के कारण लिया गया है।
उन्होंने लिखा,
“भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने हमेशा रूस से हथियार खरीदे हैं और आज भी ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदारों में हैं — ऐसे समय में जब दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हमला बंद करे। इसलिए अब भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी देनी होगी। धन्यवाद!”
जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या भारत के साथ बातचीत की गुंजाइश अब भी है, तो उन्होंने कहा,
“हम भारत से बात कर रहे हैं। देखेंगे क्या होता है। भारत टैरिफ के मामले में दुनिया के टॉप देशों में रहा है… हम बातचीत कर रहे हैं।”
भारत पर टैरिफ का यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका भारत से उसके व्यापार नियमों और रूस के साथ नजदीकी को लेकर नाराज़ है। वहीं पाकिस्तान के साथ तेल समझौता एक बड़ा रणनीतिक संकेत है — जिसमें अमेरिका, भारत के पारंपरिक विरोधी को ऊर्जा के मोर्चे पर समर्थन देता दिख रहा है।
अगर यह डील आगे बढ़ती है तो यह दक्षिण एशिया में अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा तेल निवेश हो सकता है।