इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे खुद मैदान में उतरें, “दूसरों को मरने के लिए न भेजें।”
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टीटीपी ने जारी कई वीडियो में दावा किया है कि उसने हालिया हमलों में 22 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और उनका हथियार व वाहन कब्जे में ले लिया। जबकि पाक सेना ने 11 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है।
एक वीडियो में, जिसे पाक अधिकारी कमांडर काज़िम के रूप में पहचान रहे हैं, उसने मुनीर को सीधी चुनौती दी —
“अगर मर्द हो तो हमारे सामने आओ… अगर मां का दूध पिया है तो लड़कर दिखाओ।”
TLP members have sent a direct warning to Asim Munir.
pic.twitter.com/zEb4qw8mdS— OSINT PAKISTAN 🇵🇰 (@OSINT_Pak_) October 17, 2025
यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने हाल ही में एक तत्काल संघर्षविराम (ceasefire) पर सहमति जताई है। यह समझौता दोहा में कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हुआ, जहां दोनों देशों ने सीमावर्ती हिंसा खत्म करने और शांति बनाए रखने के लिए आगे बैठकें करने पर सहमति दी।
🚨 TTP Issues Direct Threat to Pakistan Army Chief
The Tehreek-e-Taliban Pakistan TTP has openly challenged Pakistan Army Chief General Asim Munir. In a video, senior TTP commander Kazim taunted Munir, saying, “Face us if you are a man” and dared him to fight instead of sending… pic.twitter.com/GSMT30WFBQ
— GeoSync (@thegeo_sync) October 23, 2025
संघर्षविराम से पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्टिका प्रांत में हवाई हमले किए थे। इस्लामाबाद ने दावा किया कि ये हमले हाफिज गुल बहादुर समूह के ठिकानों पर किए गए थे, जो खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले का जिम्मेदार था।
हालिया झड़पों ने अफगान-पाक सीमा पर तनाव को और बढ़ा दिया है, जहां आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियां फिर से बढ़ रही हैं।
जनरल मुनीर ने काबुल को चेतावनी दी है कि वह “स्थायी हिंसा की जगह पारस्परिक सुरक्षा को प्राथमिकता दे,” और यह सुनिश्चित करे कि अफगान धरती से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले न हों।

