इजराइल-ईरान जंग में अमेरिका कूदा: टॉमहॉक मिसाइलों की बौछार, परमाणु ठिकाने तबाह, बंकर बस्टर से फोर्दो उड़ाया गया


News Desk:
अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों पर अचानक बड़ा हवाई हमला कर दिया। फोर्दो, नतान्ज और इस्फहान में स्थित परमाणु संयंत्रों को टारगेट किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के बाद कहा, “ईरान के मुख्य परमाणु केंद्र पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं।”

सुबह-सुबह हुए इस ऑपरेशन में अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने फोर्दो पर छह ‘बंकर बस्टर’ बम गिराए, जबकि इस्फहान और नतान्ज पर करीब 30 टॉमहॉक मिसाइलें दागी गईं।

ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ईरान शांति की ओर नहीं बढ़ा, तो आगे और भी बड़े हमले किए जाएंगे। उनका कहना है कि अमेरिका अब ईरान की परमाणु ताकत को पूरी तरह खत्म कर देना चाहता है।

इस कार्रवाई के तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को धन्यवाद दिया और कहा कि यह हमला इतिहास बदल देगा।

वहीं, ईरान ने इसे “युद्ध की घोषणा” करार दिया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरानी सैन्य सूत्रों का कहना है कि स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज़ को बंद किया जा सकता है और अमेरिका व उसके सहयोगियों के ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

अब पश्चिम एशिया में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस युद्ध में अन्य क्षेत्रीय शक्तियों जैसे रूस, चीन और अरब देशों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। पूरी दुनिया इस समय सांसें थामे देख रही है — क्या यह टकराव अब एक बड़े युद्ध में बदल जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *