भारत पर अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच US Expert ने ट्रंप को कहा ‘चु**’, वीडियो वायरल

56 / 100 SEO Score

News Desk: अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कैरल क्रिस्टीन फेयर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी।

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार मुईद पिरज़ादा से बातचीत में उन्होंने ट्रंप को खुलकर हिंदी गाली “चु**”** कह दिया। पिरज़ादा हंस पड़े और बोले कि वे भी अक्सर यही शब्द उर्दू में बोलते हैं, लेकिन उनके दर्शक एतराज़ करते हैं। इस पर फेयर ने दोबारा कहा – “Well, he is, he is a chu***.”*

कैरल ने आगे कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय (स्टेट डिपार्टमेंट) से बड़े पैमाने पर अफसरों के इस्तीफे ने अमेरिका की कूटनीति को कमजोर कर दिया है। यही वजह है कि भारत–अमेरिका रिश्ते अब मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब वॉशिंगटन ने भारत पर दोहरी टैरिफ (50%) की मार लगाई है।

  • 25% शुल्क भारत के ऊँचे आयात शुल्क पर

  • और दूसरा 25% दंड रूस से सस्ता तेल खरीदने पर, जो 27 अगस्त 2025 से लागू होगा।

यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत ने रूस से तेल आयात कई गुना बढ़ा दिया है। अब यह उसकी कुल ज़रूरत का 30% से भी ज्यादा है। भारत की रिफाइनरियां इस तेल को प्रोसेस कर वैश्विक बाज़ार में बेचती हैं। अमेरिका का आरोप है कि इससे रूस की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलता है।

ट्रंप पर हिंदी गाली और भारत पर अमेरिकी पाबंदियों – दोनों मुद्दों ने एक साथ मिलकर भारत–अमेरिका रिश्तों को फिर सुर्खियों में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *