पटना, 7 अगस्त — राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दो वोटर ID रखने के मामले में चुनाव आयोग (EC) ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। आयोग ने उनसे वह मतदाता पहचान पत्र (EPIC) प्रस्तुत करने को कहा है, जिसे उन्होंने 2 अगस्त को मीडिया के सामने दिखाया था।
चुनाव आयोग का कहना है कि तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया EPIC कार्ड, आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया था। ऐसे में इस कार्ड की प्रामाणिकता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
इससे पहले, दिघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) ने 3 अगस्त को तेजस्वी यादव को पत्र भेजकर मूल EPIC कार्ड और उससे संबंधित विवरण सौंपने को कहा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
राजनीतिक तकरार: RJD ने आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप
इस पूरे विवाद के बीच, RJD ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह मुद्दा जानबूझकर उठाया जा रहा है ताकि तेजस्वी यादव की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
तेजस्वी यादव ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा,
“चुनाव आयोग को पहले हमारे द्वारा उठाए गए विशेष पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SSR) से जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिए।”
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर भी चुप्पी
दिलचस्प बात यह है कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के पांच दिन बाद भी किसी राजनीतिक दल ने वोटर नामों में की गई कटौती को लेकर कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।
इससे राजनीतिक हलकों में यह चर्चा गर्म है कि कहीं आयोग और राजनीतिक दलों के बीच पर्दे के पीछे कोई समझौता या रणनीति तो नहीं चल रही?