ईएसएल स्टील बोकारो ज़िले को कोविड मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत

बोकारो। वेदांता ग्रुप कंपनी एवं ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कोविड महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘‘आरोग्य’’ के तहत जिला स्वास्थ्य प्रशासन के सहयोग से झारखण्ड के बोकारो जिले के छह गांवों में कोविड-19 शिविरों का आयोजन किया। छह गांव जहां शिविरों का आयोजन किया गया था, उनमें भागाबंध, अल्कुशा, धनदाबार, हुथापठ, बंधदीह और बुरीबिनोर शामिल हैं।
ईएसएल सीएसआर टीम ने इस पहल को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, इम्प्लीमेंटिंग पार्टनर सिटिजन फाउन्डेशन के सदस्यों और अन्य मेडिकल स्टाफ ने भी इसमें योगदान दिया, वहीं सरकारी विभाग से इम्तियाज खान और उनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया। इन शिविरों के माध्यम से 437 लोग लाभान्वित हुए।
श्याम सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सिटिजन्स फाउन्डेशन ने कहा ‘‘हमने छह गांवों में 437 लोगों की जांच की और उन्हें कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरुक बनाया है। सीएचसी, चास ने इन शिविरों के दौरान जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग दिया है। हम जिले के ईएसएल संचालन क्षेत्रों में इस पहल का विस्तार करना चाहते हैं और इसके लिए हमने कई योजनाएं बनाई हैं।’’
इस अवसर पर आशीष रंजन, हैड-कम्युनिटी रिलेशन्स, ईएसएल स्टील ने कहा, ‘‘ईएसएल अपने प्रयासों के माध्यम से सामुदायिक विकास में निरंतर प्रगति कर रही है। ईएसएल में समाज कल्याण के लिए काम करना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है और इसीलिए प्रोजेक्ट ‘आरोग्य’ हमारे दिल के बेहद करीब है। हम वायरस के कारण होने वाले जोखिम को कम करना चाहते हैं और लोगों को इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरुक बनाना चाहते हैं। अब तक हम अपने प्रयासों में सफल रहे हैं और आने वाले समय में भी अपनी क्षमता के अनुसार यथासंभव काम करते रहेंगे। ईएसएल अपने इम्प्लीमेंटिग पार्टनर सिटिजन्स फाउन्डेशन के सहयोग से जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ साझेदारी में इस पहल को सफल बनाने के लिए कार्यरत है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *