मिथिला महिला समिति की नयी कार्यकारिणी गठित

बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद की इकाई मिथिला महिला समिति की नयी कार्यकारिणी गठित कर दी गयी है। मंगलवार अपराह्न सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में चुनाव प्रक्रिया के तहत सीमा झा मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष चुनी गईं, जबकि ममता झा का चयन सचिव पद के लिए किया गया। इसके अलावे इस नयी कार्यकारिणी में कंचन झा को संयुक्त सचिव व बीनू चौधरी को सांस्कृतिक सचिव का दायित्व मिला है।
निवर्तमान अध्यक्ष किरण मिश्रा व निवर्तमान सचिव चंदा झा ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि समिति सभी सदस्याओं को साथ लेकर समिति के कार्यों को आगे बढ़ायेगी।
इस अवसर पर शीला मिश्रा, अमिता झा, अंजू झा, पूनम मिश्रा, नमिता झा, डॉ मंजू झा, इंदिरा झा, शिखा चौधरी, भारती झा, मुन्नी झा, जयंती पाठक, प्रीति प्रिया, वंदना झा, गुड़िया झा, सुशीला यादव, मीरा मिश्रा, आशा पाठक, शारदा झा, सविता मिश्रा, पूनम लाल आदि उपस्थित थीं।