किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर बोकारो में ‘एक शाम किशोर के नाम’

बोकारो: फिल्म संगीत के प्रख्यात पार्श्वगायक व अभिनेता किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर सेक्टर 12 स्थित स्वरांगिनी संगीतालय में ‘एक शाम किशोर के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कर कलाकारों ने उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो के महासचिव अविनाश कुमार झा ने कहा कि किशोर कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। पार्श्वगायन के साथ ही उन्होंने अभिनय, निर्माण-निर्देशन के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। उनके गाये गीत आज भी लोगों को काफी पसंद है। फिल्म संगीत को जन-जन तक पहुंचाने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। गायक अरुण पाठक ने कहा कि किशोर दा ने हर तरह के गीतों को स्वर दिया लेकिन उनकी ख्याति विशेषरुप से मस्ती भरे गीतों के लिए है। आज की युवा पीढ़ी भी उनके गाये गीतों की दीवानी है। रमण कुमार ने कहा कि किशोर कुमार एक सफल पार्श्वगायक के साथ ही एक अच्छे अभिनेता भी थे।

कार्यक्रम में अरुण पाठक ने ‘छोटी सी ये दुनिया पहचाने रास्ते हैं…’, ‘तेरी दुनिया से होके मजबूर चला…’, ‘चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए…’ व ‘हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते…’ सुनाकर समां बांध दिया। रमण कुमार ने ‘आ चल के तुझे…’, ‘प्यार मांगा है तुम्हीं से…’, ‘राम का नाम बदनाम ना करो…’, गायक के पी सीनियर ने ‘मेरे नैना सावन भादो…’, ‘आनेवाला पल जानेवाला है…’ व ‘कभी बेकसी ने मारा…’ सुनाकर किशोर दा को सुरमयी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *