‘फगुआ धीरे से आना….’

बोकारो। भारती साहित्य परिषद् द्वारा संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार सुख नन्दन सिंह सदय के को-ऑपरेटिव काॅलोनी स्थित आवास पर कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। काव्य गोष्ठी का प्रारंभ संस्था के संरक्षक उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष सुखनंदन सिंह सदय व महामंत्री डाॅ नर नारायण तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् गायिका रंजू सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने होली के उपलक्ष्य में जोगीरा सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया। वरिष्ठ कवि ललन तिवारी ने ‘नव वधू सा चांद’, महेश मंेहदी ने ‘जीवन युवा होगा संभलकर चलना’, रमा वर्मा ने ‘मकड़ी मानव’, डाॅ परमेश्वर भारती ने ‘फगुआ धीरे से आना’, कृष्ण मोहन सिंह ने ‘विपक्ष का कुनवा’, दिनेश सिंह ने ‘लगा ले जाम होठों से’, डाॅ राम नारायण सिंह ने ‘जिधर देखता हूं उधर तू ही तू है’, डाॅ नर नारायण तिवारी ने ‘बंगाल में चुनाव है’ व सुख नन्दन सिंह ने होली पर कविता सुनाकर सबकी प्रशंसा पाई।
संचालन डाॅ नर नारायण तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बृजवासी राय ने किया। इस मौके पर डाॅ बीएन महतो, भवानी शंकर जायसवाल, शशिकला महतो, रेणु सिंह, महिमा सिंह, अमितेश सिंह, डाली उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *