बोकारो : मानव अधिकार मिशन की एक बैठक चास स्थित प्रमंडल कार्यालय मे सम्पन्न हुई.. राँची से आये प्रदेश अध्यक्ष पी के लाला का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया, बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री लाला ने कहा की मानव अधिकार मिशन झारखण्ड राज्य मे बेहतर प्रयास से लोगो को जागरूक करने मे जुटी हुई है तथा आमजन को कानूनी सम्बंधित हर समस्यायों मे भरपूर मदद कर रही.कहा की आगामी दिसंबर माह मे बोकारो मे दिव्यांगों के लिए कृतिम अंग का केम्प लगाएगी.हज़ारीबाग प्रमंडल के अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कहा की आने वाले समय मे और भी बेहतर कार्य कर रही और आगे भी करेंगी.
इस मौक़े पर सभी पदाधिकारियों के बीच आईडी कार्ड का वितरण किया गया. मौक़े पर अखिलेश शर्मा, संजय ककर, संजय शर्मा, मिहिर सिंह चौधरी,संजय पटनायक समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.