मोदी ने गंगा पर मल्टी-मोडल टर्मिनल की आधारशिला रखी

Modi in Jharkhandप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मोडल टर्मिनल तथा चार लेन के एक पुल की आधारशिला रखी. चार लेन वाला यह पुल साहिबगंज को लगभग 450 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी रांची तथा बिहार के कटिहार जिले से जोड़ेगा.

2266 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले गंगा पुल महज दो राज्यों को नहीं जोड़ेगा बल्कि यह तो झारखंड के लिए विकास के अनुपम अवसर लेकर आयेगा क्योंकि इसके माध्यम से राज्य पूर्वी भारत के सभी राज्यों से जुड़ जायेगा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य की एक लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राज्य में पुलिस की महिला बटालियन एवं पहाड़िया बटालियन के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करने का शुभारंभ किया। इसके अलाव प्रधानमंत्री ने कई अन्य परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखायी। उन्होंने गंगा तट पर बनने वाले मल्टी मोडल टर्मिनल का भी शिलान्यास किया जहां से नदी के रास्ते नौवहन एवं सड़क परिवहन की सुविधाएं मौजूद होंगी। यह टर्मिनल वाराणसी से हल्दिया तक बनने वाले राष्ट्रीय नौवहन मार्ग संख्या एक के विकास का महत्वपूर्ण आधार बनेगा। यहां 22 लाख, 40 हजार टन माल वहन की क्षमता विकसित की जायेगी। इससे यहां व्यापार के साथ साथ रोजगार की भी व्यापाक संभावना बनेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बंदरगाह के मामध्यम से झारखंड पूरी दुनिया से जुड़ जायेगा। मोदी ने कहा कि इस परियोजना से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष तौर पर लाभ होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां साहिबगंज अदालत परिसर एवं साहिबगंज जिला अस्पताल के लिए बने राष्ट्रीय सौर ऊर्जा व्यवस्था को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने आज नवनिर्मित गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन किया और कहा कि यह पथ संथाल क्षेत्र के विकास की रेखा साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *