नई दिल्ली : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को इसकी लोकप्रिय सीएसआर योजना – “सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली ” के लिए “इंडिया सीएसआर लीडरशिप अवार्ड 2024 (Larger Impact)” का विजेता घोषित किया गया.
22 अगस्त,2024 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पद्मश्री सुभाष पालेकर के कर कमलों द्वारा कंपनी को अवार्ड प्रादान किया गया. श्री नमन श्रीवास्तव और श्री ओम प्रकाश ( कंपनी के आईआईटीयन अधिकारी- सह- इस योजना के शिक्षकों ने पुरस्कार प्राप्त किए.
इस सीएसआर पहल अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सी.सी.एल. के संचालन क्षेत्र के गांवों से चयनित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 20 लड़कों और 20 लड़कियों को नि:शुल्क + 2 शिक्षा एवं कंपनी के आईआईटियन अधिकारियों के द्वारा आवासीय एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है।