बोकारो। प्राथमिक कक्षाओं में की गई बच्चों की मेहनत को यादगार बनाने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन सेरेमनी का गाउन पहने लगभग 250 विद्यार्थियों को विधिवत ग्रेजुएट कैप और लाल फीते में लपेटा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) कुमारी रंजना अस्थाना मौजूद रहीं।
अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें साझा करते हुए स्कूल में बिताए गए दिनों को जीवन के अनमोल क्षण बताए। साथ ही, उपस्थित सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के प्रति अपनी शुभेच्छाएं व्यक्त कीं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो प्रारंभिक कक्षाओं से ही बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करता है जिससे कि उनका समग्र विकास हो सके। 21वीं सदी की मांग के अनुरूप विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ बच्चों की हर विधा को तलाशने और तराशने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने सम्मानित किए गए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार, सहृदयी और एक सृजनशील नेतृत्वकर्ता बनने का संदेश भी दिया।
उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों पर अपना समय जरूर देने की अपील की। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है और आपसी भावनाओं को भी मजबूत बनाता है। इसके पूर्व, मुख्य अतिथि का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया और दीप-प्रज्वलन से समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं ने अपनी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्वागत गान व विद्यालय गीत के बाद गणेश-वंदना और प्रगति-पथ पर चलने का संदेश देते गीत ‘हौसलों की उड़ान…’ पर प्रेरणाप्रद नृत्य प्रस्तुत कर उन्होंने सबकी भरपूर सराहना पाई। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन पड़ रहा था।